बलिया से तीन कैदी दूसरी जेलों में भेजे गए

– डीएम-एसपी की संयुक्त रिपोर्ट पर शासन स्तर से कार्रवाई

बलिया (हि. स.)। जिला कारागार में बंद तीन बन्दियों को दूसरी जेलों में स्थानान्तरित किया गया है। दो दिनों पहले जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया था। गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने शासन को रिपोर्ट भेजी थी। समझा जाता है कि रिपोर्ट के आधार पर ही यह कार्रवाई हुई है।

जिलाधिकारी के मुताबिक जिला कारागार में निरूद्ध बंदी चंदन राय पुत्र विनय राय को केंद्रीय कारागार फतेहगढ़, अभिषेक यादव उर्फ खुद्दी पुत्र राजेंद्र यादव को केंद्रीय कारागार बरेली व शेरा कुंवर पुत्र विक्रय कुंवर को जिला कारागार कासगंज भेजा गया है। जेल अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि इन बंदियों को बलिया से स्थानांतरित करने की सूचना रेडियोग्राम के माध्यम से शासन को उपलब्ध कराएं। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से जिला जेल से रह रहकर मारपीट की खबरें आती रहती थीं। माना जा रहा है कि ताजा कार्रवाई की वजह भी यही है।

error: Content is protected !!