बलिया में पुलिस ने पकड़ा अवैध पटाखों का जखीरा
बलिया (हि.स.)। दिवाली से पहले अवैध पटाखे की बिक्री करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को स्वाट टीम व नगरा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा। पुलिस ने चालीस लाख कीमत के बारह कुंतल अवैध पटाखों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी ने बताया कि दीपावली को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। इस बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि नगरा थाना के एक गांव में अवैध पटाखों का भंडारण किया गया है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम और नगरा थाने की पुलिस संयुक्त रूप से मौके पर पहुंची।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो फहीम कुरैशी के निर्देशन में थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र व एसओजी प्रभारी अजय यादव ने सागर बरनवाल पुत्र ओमप्रकाश बरनवाल निवासी कस्बा रसड़ा बजाजी मोहल्ला थाना रसड़ा को विजयी पासी के कुजड़ा मुहल्ला कस्बा नगरा स्थित मकान से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 68 अदद कार्टून पटाखा बरामद किया गया। इसमें 12 कुंतल चकरी, चटाई, फुलझरी, मिनी बुलेट बम, राकेट बम व अनार था।
एन पंकज/दीपक/दिलीप