Sunday, December 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबलिया में ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े तीन ट्रक खलासियों को रौंदा,...

बलिया में ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े तीन ट्रक खलासियों को रौंदा, मौके पर ही मौत

बलिया (हि. स.)। शहर से सटे जलालपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप बुधवार सुबह ट्रेलर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को हाइड्रोलिक की मदत से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना के बाद डंपर चालक फरार हो गया।

सदर कोतवाली के जलालपुर में सड़क पर बालू मंडी लगती है। रात में तीन चार बालू लदी ट्रकें खड़ी कर उनके चालक व खलासी सड़क के किनारे बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान माल्देपुर से शहर की तरफ तेज रफ्तार में जा रहे बीस चक्का ट्रेलर ने खड़ी ट्रकों को रगड़ते हुए टक्कर मार दिया। इसमें तीन खलासी के परखच्चे उड़ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देख चालकों में कोहराम मच गया। उधर, ट्रेलर चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर व ट्रक के नीचे शव को बाहर निकालने के लिए लिए घण्टों प्रयास के बाद हाइड्रोलिक मंगाकर शवों को बाहर निकाला। शव क्षत-विक्षत हो गए थे। घटना में मरे गुड्डू यादव (26) मोहित यादव (24) नवाडेरा डुमरांव व जितेंद्र यादव (28) निवासी गरहिया सिकरौली जिल बक्सर के रहने वाले थे। घटना के बाद ट्रक ड्राइवरों और खलासियों में आक्रोश है।

पंकज

RELATED ARTICLES

Most Popular