बलिया : बीएसए के नेतृत्व में खूब जम रही मोहल्ला पाठशालाएं

– कोरोना के कारण आठवीं तक के बच्चों को स्कूल आने की है मनाही, घर-घर जाकर पढ़ा रहे शिक्षक
बलिया (हि. स.)। कोरोना के कारण आठवीं तक के विद्यालय अभी भी बंद हैं। बावजूद इसके बलिया में शिक्षा की मशाल धीमी नहीं पड़ी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के कुशल नेतृत्व में शिक्षक मोहल्ला पाठशाला के जरिए शिक्षा की अलख जला रहे हैं।
बीते वर्ष मार्च महीने से ही बंद परिषदीय स्कूल कोरोना के खतरे को देखते हुए अभी भी खोले नहीं जा सके हैं। ऐसे में बच्चे शिक्षा से दूर न होने पाएं, इसकी काट शिक्षा विभाग ने निकाली है। जिले में शिक्षकों को मोहल्ला पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई है।
कोरोना की चुनौतियों के बीच शिक्षक स्कूलों से निकल कर घर-घर जा रहे हैं। जिले में मोहल्ला पाठशाला की हकीकत देखने बीएसए शिवनारायण सिंह निकले तो गदगद हो गए। उन्हें शिक्षक गांवों के अंदर मोहल्लों में पढ़ाते मिल रहे हैं। उन्होंने अपने विभाग के इस परफॉर्मेंस को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
पिछले दिनों बीएसए शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के राजभर बस्ती कटरिया व गड़वार के कंपोजिट विद्यालय रतसर में गए तो शिक्षकों को मोहल्लों में पढ़ाते देख काफी खुश नजर आए। उन्होंने जिले के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों से इसी जज्बे के साथ बच्चों को शिक्षा देने की अपील की है।
सोमवार को उन्होंने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ से कहा कि स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अच्छी तस्वीर देखने को मिल रही है। जनपद में अध्यापकों द्वारा इस कोविड काल में चलाए जा रहे मोहल्ला पाठशाला के दौरान बच्चों से पूछने पर वे बड़े उत्साहपूर्वक बता रहे हैं। इस प्रकार अध्यापकों द्वारा वास्तव में बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जिले के सभी अध्यापक प्रशंसा के पात्र हैं। साथ ही अपील भी करता हूं कि इसे और भी सम्मानजनक तरीके से संचालित कराएं।

error: Content is protected !!