बलिया पुलिस ने रसड़ा लूटकांड का किया पर्दाफाश, चार लुटेरे गिरफ्तार
बलिया (हि. स.)। एसओजी टीम व रसड़ा कोतवाली पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इन सभी ने 26 जुलाई को एटीएम का फ्रेंचाइजी संचालक से असलहे के बल पर आठ लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट की इस घटना का पर्दाफाश करते हुए गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूट के पांच लाख बयासी हजार पांच सौ रुपये, अवैध असलहे सहित घटना में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिलें बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाने के अवराकोल के रहने वाले आफताब अहमद पुत्र अब्दुल रज्जाक हिटाची एटीएम का फ्रैंचाइजी पाली चट्टी पर चलाता है। 26 जुलाई को जब वह अपनी मोटरसाइकिल से रसड़ा से सात लाख अनठानवे हजार नौ सौ रुपये बैग में लेकर जा रहा था तो निब्बू चट्टी के पास उसके साथ लूट की घटना हुई थी।
सीओ रसड़ा के निर्देशन में के निर्देशन में गठित टीम ने बुधवार को भोर में करीब चार बजे सिधागर घाट टेढी पुलिया के पास से रवि भारद्वाज उर्फ तेजा पुत्र चंद्रिका प्रसाद, अंकित कुमार पुत्र जनार्दन राम, नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र भोला सिंह और प्रिंस सिंह उर्फ मान्वेन्द्र सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूट के पैसे, चार मोबाइल और अवैध असलहे बरामद हुए। पीड़ित का आधार कार्ड भी बरामद हुआ है।
एसपी श्री नैय्यर ने कहा कि गिरफ्तार बदमाश अंकित ने पूछताछ में बताया है कि पूर्व में वह भी एटीएम का फ्रैंचाइजी चलाता था। पैसे की कमी के कारण फ्रैंचाइजी बन्द हो गयी। अपनी फ्रैंचाइजी को दोबारा चालू करने के लिए अपने साथियों रवि भारद्वाज, नीरज सिंह और प्रिन्स सिंह के साथ मिलकर दूसरे फ्रैंचाइजी मालिक आफताब अहमद को लूटने की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। जबकि नीरज ने और रवि ने गाजीपुर और बलिया में पहले भी अपराध किए हैं। एसपी ने सफलता पाने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।