बलिया : पांच करोड़ की लागत से होगा वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम का सुंदरीकरण
बलिया(हि. स.)। जिले के मुख्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के अच्छे दिन आने वाले हैं। 5.15 करोड़ की लागत से वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम के सुंदरीकरण कार्यों का शिलान्यास खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी और ग्राम्य विकास मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने शुक्रवार को किया।
खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद अब कहा जाने लगा है कि ”पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे तो बनोगे लाजवाब।” कहा कि सरकार ने हाल ही सम्पन्न हुए ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का जिस तरह सम्मान किया, वह ऐतिहासिक था।
कहा कि इस धनराशि से स्टेडियम के खेल मैदान का उच्चीकरण, बास्केटबॉल कोर्ट का उच्चीकरण, बाउंड्रीवाल के उच्चीकरण, स्टैण्ड पर शेड लगाने का कार्य कराया जाएगा। इन कार्यों के हो जाने के बाद स्टेडियम को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।
खेलमंत्री ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार ने खेलों और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। जिले में एक और स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश की जा रही है।
इस मौके पर सिकन्दरपुर विधायक संजय यादव, बेल्थरारोड के विधायक धनंजय कन्नौजिया, जिला क्रीड़ाधिकारी अतुल सिन्हा आदि थे। संचालन नीरज राय ने किया।