बलिया : पंद्रह वर्षों से फरार पच्चीस हजार का इनामी छोटे गिरफ्तार
– छद्म नाम से आंध्रप्रदेश में रह रहा था दो हत्याओं में शामिल छोटे
बलिया(हि.स.)। पन्द्रह वर्षों से फरार रहे दो सनसनीखेज हत्याओं में आरोपी छोटे उर्फ छोटक कहार को पुलिस की स्वाट टीम ने तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। यह आंध्रप्रदेश में छद्म नाम से रह रहा था।
पुलिस अधीक्षक एस आनन्द ने शुक्रवार को बताया कि 2008 में सोहन सिंह हत्याकांड व 2012 में सहतवार में हुई एक और हत्या में शामिल छोटे उर्फ छोटक कहार की पंद्रह वर्षों से तलाश थी। यह प्रकाश नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा लिया था और इसी नाम से आंध्रप्रदेश में रह रहा था।
उन्होंने बताया कि इसके जिले में होने की लोकेशन मिली तो थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्र व स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को फायर ब्रिगेड सेन्टर नेछुआडीह के पास से गिरफ्तार किया गया। इसकी तलाश जनपद पुलिस द्वारा काफी समय से की जा रही थी।
उन्होंने बताया कि इसके विरुद्ध वर्ष 2009 में गैगेस्टर एक्ट भी लगाया गया गया था। गिरफ्तार छोटे उर्फ छोटक कहार पुत्र प्रभुनाथ निवासी सहरसपाली पर 25 हजार रूपये का इनाम पूर्व में घोषित किया गया था। इसके पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व प्रकाश नाम से एक फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि इसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल इसे जेल भेज दिया गया है।
एन पंकज/राजेश