बलिया के हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई न होने से हड़ताल का एलान

लखनऊ(हि.स.)। लोक निर्माण विभाग के बलिया कार्यालय परिसर में आतंक का पर्याय बने हिस्ट्रीशीटर अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई न किये जाने से डिप्लोमा इंजीनियर्स में भारी आक्रोश है। इसमें आक्रोशित डिप्लोमा इंजीनियरों ने चेतावनी देते हुए आगे प्रदेश में हड़ताल करने का एलान कर दिया है।

मंगलवार को यह जानकारी डिप्लोमा इंजीनियर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने दी है। उन्होंने बताया कि बलिया परिसर में हिस्ट्रीशीटर अपराधी, जो विगत पांच-छह वर्षों से लगातार अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं अन्य कार्मिकों के साथ दुर्व्यवहार, मारपीट एवं शासकीय कार्य में व्यवधान डालते हुए लोक निर्माण विभाग परिसर में भय का माहौल व्याप्त किये हुए है। पुलिस की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं होती है।

उन्होंने कहा कि बलिया के समस्त अवर अभियंता एवं कार्मिक विगत 15 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अन्य संगठनों यथा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं राज्य कर्मचारी महासंघ की ओर से मांग की गयी है कि जल्द से जल्द अपराधी तत्व को गिरफ्तार किया जाये। ताकि डिप्लोमा इंजीनियर्स अपने को सुरक्षित समझें।

शरद/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!