बलिया के ठेकेदार की गुण्डागर्दी रोकने को डिप्लोमा इंजीनियरों का प्रदर्शन

लखनऊ(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के सभी मण्डल मुख्यालयों पर डिप्लोमा इंजीनियरों ने प्रदर्शन किया। डिप्लोमा इंजीनियरों ने बलिया में ठेकेदार की गुण्डागर्दी को रोकने, उसके विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करने और जनपदों औरया, मुजज्जफर नगर, लखीमपुर के अधिशासी अभियंताओं द्वारा डिप्लोमा इंजीयनर्स के उत्पीड़न को रोकने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन प्रेषित किया।

लखनऊ में मुख्यालय पर मुख्य अभियंता, मध्य क्षेत्र कार्यालय समक्ष इंजीनियर राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में डिप्लोमा इंजीनियरों ने प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में जनपद लखीमपुर, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली एवं हरदोई के जूनियर इंजीनियरों व पदोन्नत सहायक अभियंता ने प्रतिभाग किया। वहीं उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष इंजीनियर हृदय नारायण मिश्रा, वरिश्ठ उपाध्यक्ष इंजीनियर श्रवण कुमार एवं प्रान्तीय महामंत्री इंजीनियर प्रकाश चन्द ने भी भागीदारी की।

प्रान्तीय महामंत्री इंजीनियर प्रकाश चन्द ने कहा कि सभी मण्डल मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम चल रहा है। आज सदस्य पूरे प्रदेश में आन्दोलन करने को विवश है। कुछ अधिकारियों द्वारा खण्डीय अभियंताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। विभाग में विकास कार्य सम्पादित करा पाना अब बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है। 30 नवम्बर तक सकारात्मक निर्णय नही होता है तो 01 दिसम्बर को प्रदेश मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जायेगा।

शरद/मोहित

error: Content is protected !!