बलिया (हि. स.)। सन 1942 में ही कुछ दिनों के लिए सबसे पहले आजाद होने वाले तीन जिलों में शुमार बलिया की पहली महिला जिलाधिकारी के रूप में आईएएस अदिति सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शनिवार देर शाम उनके द्वारा जिले की कमान संभालने के साथ ही जिला स्तरीय अफसरों में सरगर्मी बढ़ गई है।
अपने पिता के दिवंगत होने के बाद उनकी अर्थी को कंधा देकर सुर्खियों में रहीं अदिति सिंह इसके पहले हापुड़ की डीएम थीं। हापुड़ से करीब एक हजार किलोमीटर दूर प्रदेश के पूर्वी जिले बलिया में पहुंचीं अदिति सिंह के ट्रेजरी में चार्ज लेने से पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
तेज-तर्रार महिला अफसर मानी जाने वाली अदिति सिंह पीलीभीत, रायबरेली, सुल्तानपुर, उन्नाव व हापुड़ जिले में आठ साल तक जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर चुकी हैं। बलिया के जिला बनने के बाद अदिति सिंह पहली महिला आईएएस हैं, जिन्हें यहां का जिलाधिकारी बनाया गया है। इससे जिले की आधी आबादी में उत्साह का संचार हुआ है।
बलिया की पहली महिला डीएम अदिति सिंह ने संभाला कार्यभार
RELATED ARTICLES
