Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबलरामपुर :हजरत ख्वाजा गुलाम आसी पिया का 21वां सालाना उर्स बड़े ही...

बलरामपुर :हजरत ख्वाजा गुलाम आसी पिया का 21वां सालाना उर्स बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया

रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
हर साल की तरह इस वर्ष भी चांद शाह औलिया मधपुर शरीफ में हजरत ख्वाजा गुलाम आसी पिया का 21वां सालाना उर्स बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया।
सोमवार को उर्स के दूसरे दिन जायरीनों का तांता लगा रहा। दूरदराज से आये मुरीदों के साथ साथ इलाकाई जायरीनों का हुजूम सुबह से ही देखने को मिला।महिलाएं,बच्चे,बूढ़े सब हजरत गुलाम आसी पिया के आस्ताने पर फातिहा पढ़कर मन्नतें मांगी।
उर्स के दूसरे दिन फज्र की नमाज के बाद कुरान ख्वानी की ग‌ई,जोहर की नमाज के बाद दरगाह पर आम चादर पेश किया ग‌या और बाद नमाज मगरिब खल्क-ए-जिक्र का कार्यक्रम हुआ ईशा की नमाज के बाद मीलादुन्नबी का प्रोग्राम शुरू हुआ।उर्स के मौके पर देश के कोने कोने से आए मुरीदों से आसपास की होटलें गुलजार रहीं। मेले में हर साल की तरह इस बार भी साजिदा हास्पिटल के प्रबंधक डा०एहसान खां की ओर से निशुल्क दवा वितरण का कैंप लगाया गया।
उर्स मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए सर्कस,झूला ,जंपिंग जपाट समेत अन्य उपकरणों से सजी मेला परिसर आकर्षण का केंद्र रहा। सज्जादा नशीन हजरत सूफी जियाउल लतीफ आसवी ने बताया कि दूर दराज से आने वाले जायरीनों के लिए रहने व खाने के लिए लंगर ख्वानी का इंतजाम किया गया है।

बलरामपुर :हजरत ख्वाजा गुलाम आसी पिया का 21वां सालाना उर्स बड़े ही अकीदत के साथ मनाया गया
RELATED ARTICLES

Most Popular