रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
चांद शाह औलिया मधपुर शरीफ में हजरत ख्वाजा गुलाम आसी पिया का तीन दिवसीय 21वां सालाना उर्स शुरू हुआ, उर्स के आगाज के पहले दिन फज्र की नमाज के बाद कुरान ख्वानी की गई,जोहर की नमाज के बाद दरगाह पर सरकारी चादर पेश की गई और बाद नमाज मगरिब खल्क-ए-जिक्र का कार्यक्रम हुआ ईशा की नमाज के बाद मीलादुन्नबी का प्रोग्राम शुरू हुआ।उर्स के मौके पर देश के कई प्रांतों से हजरत आसी पिया हसनी के चाहने वालों का जमावड़ा देखने को मिला। लगातार तीन दिनों तक चलने वाले उर्स मेले में हजरत के मुरीद का आगमन एक दिन पहले से शुरू हो गया था, मेले में हर साल की तरह इस बार भी साजिदा हास्पिटल के प्रबंधक डा०एहसान खां की ओर से निशुल्क दवा वितरण का कैंप लगाया गया।
प्रदेश के दूर दराज शहरों से आये दुकानदारों द्वारा अनेकों प्रकार की वस्तुओं की दुकानें सजी दिखीं। बच्चों के मनोरंजन के लिए सर्कस,झूला ,जंपिंग जपाट समेत अन्य उपकरणों से सजी मेला परिसर आकर्षण का केंद्र रहा। सज्जादा नशीन हजरत सूफी जियाउल लतीफ आसवी ने बताया कि दूर दराज से आने वाले जायरीनों के लिए रहने व खाने के लिए लंगर ख्वानी का इंतजाम किया गया है।
