बलरामपुर: सिपाही ने की आत्महत्या
बलरामपुर(हि.स.)। गैशड़ी कोतवाली में तैनात सिपाही ने शुक्रवार की देर रात गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शनिवार को मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया की गैशड़ी कोतवाली में तैनात रविशंकर निषाद (26वर्ष) निवासी कुड़ा बुजुर्ग थाना खजनी जनपद गोरखपुर ने शुक्रवार की देर रात्रि में आत्महत्या कर ली है। 12 मई को शादी होने वाली थी। होने वाली पत्नी से मोबाइल पर कुछ विवाद भी हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक सिपाही 2018 बैच का था। जो तकरीबन दो वर्षों से गैशड़ी कोतवाली में तैनात था।