बलरामपुर :श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन समिति भगवतीगंज के भरत मिलाप का 80.वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया

श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन समिति भगवतीगंज के भरत मिलाप का 80.वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया

रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के आवास पर गुरु वशिष्ठ भरत शत्रुघ्न जी का फूलों से हुआ वर्षा करके लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किए

भारत मिलाप के शोभायात्रा में श्री राम भगवान अन्य देवी देवताओं की झांकी का जगह-जगह लोगों ने आरती उतार कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए वर मांगा

रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के आवास पर गुरु वशिष्ठ भरत शत्रुघ्न जी का फूलों से हुआ वर्षा करके लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किए

भारत मिलाप के शोभायात्रा में श्री राम भगवान अन्य देवी देवताओं की झांकी का जगह-जगह लोगों ने आरती उतार कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए वर मांगा

रोहित गुप्ता
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर भगवतीगंज नगर के श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन सीमित भगवतीगंज का 80 वाँ वार्षिकोत्सव के तत्वाधान में भारत मिलाप का शोभायात्रा नवीन मंडी चीनी मिल से निकाल कर बलरामपुर रेलवे स्टेशन होते हुए भरत मिलाप चौराहा भगवतीगंज पहुंचा ।जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के आवास पर गुरु वशिष्ठ भरत शत्रुघ्न जी का फूलों से हुआ वर्षा करके लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किए जिसमें श्री राम भगवान अन्य देवी देवताओं की झांकी का जगह-जगह लोगों ने आरती उतार कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए वर मांगा जिसमें सीमित की ओर से भव्य शोभायात्रा मे श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी,भारत माता,भगवान श्री गणेश जी विभीषण,इंद्रदेव,माता सरस्वती जी,नारद जी,लक्ष्मी माता,कृष्ण यशोदा,भगवान शंकर,कारगिल युद्ध,एवं कई आदि झांकी सजाई गई जिसमें भारत मिलाप चौराहा भगवतीगंज में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसमें विजय कुमार अग्रवाल उपाध्यक्ष,दुलीचंन्द गोयल,महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता,शिव कुमार शर्मा,गंगा शर्मा मुरारी महेश कुमार अग्रवाल,नरेंद्र कुमार शर्मा,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,गंगा सागर,राजेंद्र माहेश्वरी,अजय अग्रवाल,राधेश्याम गुप्ता कमलापुरी,नंदलाल,भानु साहू, सुशील गुप्ता,सुंदर बाबू व मुख्य सीनरी फिटर अशोक कुमार गुप्ता,किशोरी लाल,भगवान दीन,सीनरी फिटर में प्रमोद गुप्ता कमलापुरी,शैलेंद्र शर्मा,महेश गुप्ता लकी,रमेश गुप्ता पिंटू,बृजेश गुप्ता,दुर्गा शंकर माधव राम गुप्ता,संतोष गुप्ता,प्रदीप जायसवाल उमेश चंद्र अग्रवाल वीरू,आदि कई हजारों की संख्या में भीड़ भाड़ रही,व आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष के तरफ से पानी पिलाओ व मीठा सभी भक्तों को पिलाया गया।

error: Content is protected !!