बलरामपुर : विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पति पर हत्या का आरोप
बलरामपुर (हि.स.)। कोतवाली जरवा के ग्राम कुडोहा में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गई है। मृतका के पिता ने उसके पति पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।
मृतका के पिता रामबच्चा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बेटी गीता (22) को जहर देकर मार दिया गया है। बेटी के पेट में दर्द होने पर पति राजेश ने दवा खरीदकर दी थी। परंतु दर्द उसका बढ़ता गया इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर लाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई।
पिता ने बताया कि ढाई साल पूर्व उसकी शादी कुड़ोहा निवासी राजेश के साथ हुई थी। संतान न होने के कारण उसे पति द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। उसे पेट दर्द होने पर दवा के नाम पर जहर देकर मार दिया गया।
चिकित्साधीक्षक डॉ. सुमंत सिंह चौहान ने बताया कि मृत अवस्था में ही गीता को अस्पताल में लाया गया था।। पति राजेश ने बताया कि पूरा परिवार मेरी पत्नी को बहुत मान सम्मान देता था। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी। अचानक उसके पेट में दर्द हुआ और दवा लाकर दिया लेकिन वह दवा नहीं खाई पाई। हॉस्पिटल लेकर जब पहुंचा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
थाना तुलसीपुर के प्रभारी निरीक्षक एके सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कारवाई की जाएगी।
Submitted By: Edited By: Deepak Yadav