बलरामपुर :विक्षिप्त पति को उसके भाई द्वारा अगवाकर कर जालसाजी से अपने नाम दानपत्र लिखवाकर जमीन हड़पने का आरोप

रोहित कुमार गुप्ता

बलरामपुर। मानसिक रुप से विक्षिप्त पति को उसके भाई द्वारा अगवाकर कर जालसाजी से अपने नाम दानपत्र लिखवाकर जमीन हड़पने का आरोप पत्नी ले लगाया है।
ग्राम पुरैना कानूनगो निवासी तमन्ना खातून ने थाना श्रीदत्तगंज में लिखित तहरीर देकर देवरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति मोहम्मद मुकीम मानसिक रोगी है जिसका इलाज भी चल रहा है। गांव में उसके नाम काफी पुश्तैनी जमीन है। उसके पति का मानसिक संतुलन बिल्कुल ठीक नहीं रहता। पति का मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण पति को हमेशा अपने साथ रखती है। प्रार्थिनी अपने पति के साथ अपने मायके ग्राम छीटजोत थी।
6 फरवरी को पीड़िता का जेठ अब्दुल रशीद डाक्टर को दिखाने व दवा लाने के बहाने उसके पति को अपने साथ ले गया।
मोहम्मद अकरम अजीज खां और आजम अजीज खां के साथ मिलकर उसके पति के पागलपन व मानसिक बिमारी का फायदा उठाते हुए मारपीट व धमकी देकर पति के नाम दर्ज विभिन्न गाटा की जमीन को जालसाजी से अब्दुल रशीद ने अपने नाम दानपत्र लिखवा लिया। दानपत्र लिखवाने के बाद से ही पीड़िता के पति को गायब किए हुए थे। गुरुवार को उसका पति भटकता हुआ उसके पास आया। पीड़िता ने बताया कि स्थानीय थाने से उसे कोई राहत मिलने नहीं दिख रहा है। वह अपने पति को साथ लेकर मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करने जा रही है। एस एच ओ श्रीदत्तगंज अनिल कुमार दीक्षित ने बताया कि शिकायत मिली है मामले का तहकीकात किया जा रहा है।

error: Content is protected !!