बलरामपुर :विकसित भारत के लक्ष्य के लिए सभी वर्गों का सहयोग जरूरी: नितिन अग्रवाल

बलरामपुर(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया के टाप पांच अर्थव्यवस्था में शुमार है और उनका लक्ष्य देश को तीन सर्वश्रेष्ठ देश में पहुंचाना है। उक्त संबोधन विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए जनपद पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने भाजपा कार्यालय अटल भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि देश के नौजवान, महिला, किसान, गरीबों सहित वंचितों को आगे बढ़ना है ।

उन्होंने गुजरात में मुख्यमंत्री के रूप जनता को योजनाओं से सीधे जोड़ा वहीं जब देश के प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने सत्ता संभाली तो उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय की परिकल्पना को चरितार्थ करने का कार्य किया।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए सभी वर्गों का सहयोग जरूरी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का उद्देश्य विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा दर्जनों योजनाएं संचालित कर ग़रीबों के जीवन स्तर को सुधारने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि, कृषि ऋण योजना, पीएम कुसुम योजना के साथ साथ तमाम योजनाएं किसानों को फायदा पहुंचा रही है ।

पार्टी कार्यालय में बैठक पश्चात प्रभारी मंत्री बलरामपुर देहात के कालीथान में आयोजित भारत विकसित संकल्प यात्रा में सम्मिलित होकर वहां विभिन्न विभागों द्वारा लगे स्टालों व प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उपस्थित ग्रामीणों से संवाद किया ।

पार्टी कार्यालय पहुंचने पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के अगवाई में भाजपा पदाधिकारी ने प्रभारी मंत्री का जोरदार स्वागत किया।

बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र, जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी, विधायक पल्टूराम,विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, विधायक राम प्रताप वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह शैलू, नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

प्रभाकर

error: Content is protected !!