Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबलरामपुर : रिश्वत मांगने तथा मारपीट के आरोप का वीडियो वायरल होने...

बलरामपुर : रिश्वत मांगने तथा मारपीट के आरोप का वीडियो वायरल होने पर सिपाही निलंबित

बलरामपुर(हि.स.)। हरैया थाने में तैनात सिपाही पर रिश्वत मांगने तथा मारपीट का वीडियो वायरल होने पर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।
एसपी देव रंजन वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि हरैया थाना क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर निवासी रमेश गिरी नामक व्यक्ति से थाना हरैय्या में तैनात सिपाही ओम प्रकाश यादव द्वारा  रिश्वत मांंगने तथा मारपीट का आरोप लगाने का वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो में व्यक्ति की पीठ पर चोटों के निशान भी हैं। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए तत्काल उसकी जांंच सीओ सदर को दी गयी है। प्रथम दृष्टया वीडियो में लगाये गए आरोप सही पाए गए हैं। जिस पर सिपाही ओम प्रकाश यादव को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular