Thursday, January 15, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबलरामपुर में 11 नवम्बर तक धारा 144 लागू

बलरामपुर में 11 नवम्बर तक धारा 144 लागू

बलरामपुर (हि.स.)। आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी श्रुति ने शनिवार से 11 नवम्बर तक के लिए जनपद में धारा 144 लागू कर दी है।

शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेशानुसार प्रमुख त्योहारों व परीक्षा को देखते हुए जनपद में शांति व्यवस्था को लेकर 18 सितम्बर से 11 नवम्बर तक जिले में धारा 144 प्रभावी किया गया है। इन दिनों में पांच व्यक्ति से अधिक एकत्र नहीं हो सकते, वह भी कम से कम छह फीट की दूरी पर। धार्मिक स्थलों पर बिना मास्क पर प्रवेश नहीं होगा। बिना अनुमति के कोई कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जाएगा।

आगामी माह में अनंत चतुर्दशी, चेहल्लुम ,शारदीय नवरात्रि, देवी पाटन मेला, दशहरा, दीपावली ,बारावफात सहित कई प्रमुख त्योहार पड़ रहे हैं । इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल, इंटर अंक सुधार परीक्षा भी शुरू हो गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular