बलरामपुर में सोने के नकली बिस्कुट के साथ सात गिरफ्तार
बलरामपुर(हि.स.)। नकली सोने के बिस्कुट के साथ एक नेपाली सहित सात लोगों को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोग नकली सोने के बिस्कुट के माध्यम से ठगी का काम करते थे।
मामले का खुलासा करते हुए बलरामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी बृजेश नंदन राय ने बताया कि मुखबिर के सूचना पर एसओजी व कोतवाली देहात पुलिस टीम ने आज शुक्रवार की सुबह फुलवरिया बाईपास अचलपुर के निकट एक वाहन टाटा टियागो के साथ सात लोगों को पकड़ा है। तलाशी में उनके पास से 10 नकली सोने के बिस्कुट बरामद किया गया है। यह दिखने में ऑरिजनल प्रतीत हो रहे थे। प्रत्येक बिस्कुट 100 ग्राम का था।
पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में अपना नाम व पता नुरूल हसन खां, ओमकार, मो. वकील अंसारी, शकील खां, तौफीक अहमद, इमरान खान और मुमताज अहमद। मुमताज नेपाल का रहने वाला है।
पकड़े गए लोगों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे नकली सोने के बिस्कुट बेचकर ठगी का काम करते हैं। पकड़े गए लोगों में दो लोग के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामला दर्ज हैं। पकड़े गए लोगों को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया है।
प्रभाकर/दिलीप