बलरामपुर में वन विभाग ने नरभक्षी तेंदुआ पकड़ा

बलरामपुर (हि.स.)। हरैया थाना क्षेत्र के बराहवा रेंज के बेलवा गांव में नरभक्षी तेदुआं वन विभाग के शिकंजे में फंस गया। तेंदुए को जनकपुर वन रेंज कार्यालय लाया गया।

जनकपुर वन रेंज अधिकारी अमरजीत प्रसाद ने बताया कि जिले के तुलसीपुर, हरैया, गैसड़ी क्षेत्र के 36 अधिक गांवों में नरभक्षी तेदुएं का आतंक बीते तीन माह से बना हुआ है। तेदुंए ने तुलसीपुर के लालनगर में दो, हरैया के बेलवा में एक, गैसड़ी व पचपेड़वा क्षेत्र में एक-एक मासूम बच्चों को अपना निवाला बना चुका है। उसे पकड़ने के लिए तीन माह से कई जनपदों के विशेषज्ञों की टीम गांव-गांव की खाक छान रही थी। बेलवा गांव में लगे ट्रैक कैमरा में दिखने के बाद जाल लगे क्षेत्र में घेराबंदी कर दौड़ाया गया। जाल में तेंदुआ फंस गया। तेंदुआ के काबू में करने के बाद बेहोश कर जनकपुर रेंज लाया गया है।

उन्होंने बताया कि तेंदुए को कहां भेजा जाएगा, अभी इसका निर्णय नहीं हो पाया है। उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई है। अग्रिम आदेशों तक अभी जनकपुर रेंज लाया गया है।

प्रभाकर/दीपक/दिलीप

error: Content is protected !!