बलरामपुर में धारा 144 लागू
बलरामपुर। अगस्त माह में पड़ने वाले त्यौहार जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, मुहर्रम तथा बीएड प्रवेश की संयुक्त परीक्षा को देखते हुए जिले में पांच सितंबर तक धारा 144 प्रभावी हो गई है।
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने शुक्रवार को बताया कि 12 अगस्त को जन्माष्टमी तथा 22 अगस्त से गणेश पूजन आरंभ हो रहा है जिसका विसर्जन 31 अगस्त को होगा। इसके अलावा संभावित 30 अगस्त को मुहर्रम है। जिले में कोरोना का प्रभाव भी बढ़ता जा रहा है। बीएड प्रवेश का संयुक्त परीक्षा भी होना है। इन सभी को लेकर जिले में शुक्रवार से धारा 144 लागू कर दी गई है जो 05 सितंबर तक प्रभावी रहेगी।