बलरामपुर में एक पुलिस कर्मी समेत 17 नए कोरोना मरीज मिले
संवाददाता
बलरामपुर। पुलिस लाइन में तैनात कर्मी सहित बुधवार को जिले में 17 नए मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 245 हो गई है। इसमें से बुधवार तक 131 लोग कोरोना की जंग जीत चुके हैं। सात लोगों की कोरोना से अब तक मौत हो चुकी है। जिले में अब सक्रिय केस 107 हो गए हैं। वहीं बुधवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे बाराबंकी रेफर किया गया है।
जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से हो रहा है। डिप्टी सीएमओ डा. एके सिंघल ने बताया कि मंगलवार की देर रात आई रिपोर्ट में 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसमें छह संक्रमित व्यक्ति बलरामपुर ग्रामीण क्षेत्र से हैं। तीन हरिहरपुर के व एक व्यक्ति बेलहा गांव का संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी वार्ड से तीन व खलवा मोहल्ले में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि बुधवार को आई रिपोर्ट में पुलिस लाइन बलरामपुर में तैनात एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 245 हो गई है। इसमें से 131 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके हैं। बुधवार को छह कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। समाचार लिखे जाने तक कोरोना के सक्रिय केस 107 बचे थे। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के निवास स्थान से संबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। देर शाम मरीजों की संख्या में इजाफा होने की संभावना थी। कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय घूघुरपुर को लेबल-वन का अस्पताल बनाया गया है। बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना संक्रमित ग्यारह मरीजों को भर्ती किया गया है। अपर सीएमओ डा. बीपी सिंह ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को उतरौला नगर के एक कोरोना संक्रमित मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे बाराबंकी रेफर किया गया।