Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबलरामपुर :महिला से अश्लील हरकत करने पर कर्मियों ने प्रबंधक को किया...

बलरामपुर :महिला से अश्लील हरकत करने पर कर्मियों ने प्रबंधक को किया पुलिस के हवाले

पकड़ा गया प्रबंधक चलाता था फर्जी एग्रीकल्चर कंपनी

बलरामपुर(हि.स.)। प्राइवेट एग्रीकल्चर कंपनी के ऑफिस में नियुक्त महिला कर्मी से प्रबंध निदेशक द्वारा अश्लील हरकत करने पर कंपनी में तैनात कर्मियों ने निदेशक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। महिला के शिकायत कर पुलिस ने प्रबंधक को गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सक्सेना ने बताया कि तुलसीपुर थाने की देवीपाटन निवासी रामकुमारी पत्नी बृजेश कुमार तिवारी ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की है कि एग्रीकल्चर डेवलपमेन्ट आफ इण्डिया 36 आनन्द बिहार नई दिल्ली प्राइवेट कम्पनी के प्रबंधक निदेशक द्वारा कम्पनी में पिछले तीन माह से पीड़िता सहित 24 लोगों का फर्जी ज्वाॅइनिंग लेटर व आईकार्ड बनाकर संविदाकर्मी के पद पर 35हजार रुपये के प्रतिमाह वेतनमान पर रखा गया था।

25अगस्त को कार्यालय में ड्यूटी के दौरान प्रबन्धक ने कार्यालय में मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति को कलम देने के बहाने बाहर भेज दिया । मुझे बुलाकर सैलरी के बारे में बात करने लगा, इसी दौरान मेरा हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा। तब तक दूसरा आदमी भी आ गया, जिसने कार्यालय का अन्दर से दरवाजा बन्द कर लिया और मुझसे अभद्रता करने लगा। इसी बीच मेरे सहयोगी संदीप,राजकुमार,राजेश तथा प्रिया आ गये जिन्होंने आकर मुझे बचाया। समय पाकर दूसरा व्यक्ति भाग गया। कार्यालय पर पहुंचे साथियों के साथ प्रबन्धक विक्रम सिंह राठोर उर्फ चौधरी कुंवर सिंह पुत्र समयदीन निवासी गिलौली थाना सोनवा जनपद श्रावस्ती को पकड़ कोतवाली लाई हूं। एसपी ने बताया आरोपित प्रबंध निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है।

प्रभाकर

RELATED ARTICLES

Most Popular