बलरामपुर :मतगणना से संबंधित नियमों की जानकारी प्रत्याशियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ता को दी गई

रोहित गुप्ता
उतरौला बलरामपुर।
13 मई को संपन्न होने वाली नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर बुधवार को एक बैठक तहसील सभागार में प्रत्याशियों के साथ उपजिलाधिकारी सन्तोष ओझा व पुलिस उपाधीक्षक उतरौला उदयराज सिंह ने की। बैठक में मतगणना से संबंधित सभी नियमों की जानकारी प्रत्याशियों व उनके निर्वाचन अभिकर्ता को दी गई। बैठक में मतगणना के लिए 5 टेबल बनाई गई हैं जिस पर 16548 वोट की गिनती की जाएगी। मतगणना 9 चक्र तक चलेगी। प्रथम चक्र के मतगणना में वार्ड संख्या 1, 6, 11, 17 ,22 दूसरे चक्र में वार्ड संख्या 2, 6, 11, 18, 22 तीसरे चक्र में वार्ड संख्या 2, 7 ,12 ,18,व 23 चौथे चक्र में वार्ड संख्या 3,7,12,19,व 23 पांचवे चक्र में 4, 8, 13,20,24 छठवे चक्र में वार्ड संख्या 5,8,14,20,24 सातवे चक्र में 5 ,9,15,21,25,आठवें वार्ड 9,16,21,25 व अंतिम चक्र वार्ड संख्या 10 व 16 की मतगणना की जाएगी।बैठक में मतगणना टेबुल की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

मतगणना स्थल पर नियमो को न मानने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।मतगणना अभिकर्ता बनने वालो के आपराधिक इतिहास की रिपोर्ट थाने से मंगाई जाएगी।
बैठक में अबरार खान, सीवी माथुर, सतीश गुप्ता, मलिक एजाज,राजा भारती,मंजूर कुरैशी,महेंद्र सिंह,अवधेश कुमार,राहुल कुमार,,फरीन्द्र कुमार,राजकुमार पांडे,नसीम अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!