बलरामपुर :बिजली की आवाजाही से नगर के बाशिंदों परेशान

फोन करने पर कोई भी जिम्मेदार फोन नही उठाते जिससे शिकायत दर्ज कराने में परेशानी होती है।

रोहित गुप्ता
उतरौला बलरामपुर।
सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी शहर में बिजली की समस्या मे अभी तक सुधार नही हो पाया है।लो वोल्टेज व बार बार ट्रिपिंग का खेल रात भर जारी रहता है। नगर वासियों को दिन रात मिलाकर मुश्किल से 12 से 14घंटे बिजली मिल पाती है।बिजली की आवाजाही से नगर के बाशिंदों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।मोहल्ला सुभाष नगर निवासी मुकेश शुक्ला, राजेश गुप्ता, पारस तिवारी, राम देव, मोहम्मद शमीम बताते हैं कि इस उमस भरी गर्मी में बिजली से थोड़ी राहत मिलती है किन्तु बार बार ट्रिपिंग व बिजली की आवाजाही समस्या बनी हुई है।

बिजली के जाने के बाद मच्छरों के आतंक से पूरी नींद सोने को नही मिल रहा है। कभी कभी लो वोल्टेज के चलते कूलर व पंखे भी बराबर नही चल पाते। मोहल्ला आर्य नगर निवासी ओम प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि बिजली शहर की प्रमुख समस्या है रात में बिजली जाने के बाद छत पर सोने के लिए जाना पड़ता है जहां मच्छरों का दंश झेलना पड़ता है। विद्युत कर्मियों द्वारा फाल्ट के नाम घंटो बिजली की कटौती की जाती है और फोन करने पर कोई भी जिम्मेदार फोन नही उठाते जिससे शिकायत दर्ज कराने में परेशानी होती है।

error: Content is protected !!