बलरामपुर : प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाला आरोपित गिरफ्तार
बलरामपुर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया (फेसबुक) पर पोस्ट करने वाले आरोपित युवक को कोतवाली देहात पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने फोटो को एडिट कर वायरल किया था।
पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र में रहने वाले राम धीरज ने छह जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहम्मद शब्बीर ने प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर डाली है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरु की। आज श्रावस्ती जनपद की सीमा पास से आरोपित शब्बीर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने की नीयत से प्रधानमंत्री का आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की थी। एसपी ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Submitted By: Edited By: Deepak Yadav