बलरामपुर पुलिस द्वारा हत्या की घटना का 24 घण्टे के अन्दर किया गया अनावरण, हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार


रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर । पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर श्री बृजनन्दन राय* के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेश सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में-
वादिनी मुकदमा यासमीन पुत्री अब्दुल मजीद की तहरीरी सूचना बावत वादिनी के भाई वसीम पुत्र अब्दुल मजीद को विपक्षी फरहान पुत्र रेहान उर्फ महबूब आलम द्वारा तमंचा से गोली मारने के संबंध में थाना को0 नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 210/2024 धारा 109 बीएनएस बनाम फरहान पुत्र स्व0 रेहान उर्फ महबूब आलम निवासी निबकौनी अंधियारी बाग थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर से संबंधित मजरूब/ घायल वसीम की मेडिकल कालेज बहराइच में दौराने इलाज मृत्यु हो जाने पर उक्त अभियोग में धारा 103(1) बीएनएस की बढोत्तरी कर पुलिस द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर गठित टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के आधार पर अभियुक्त फरहान पुत्र रेहान उर्फ महबूब आलम निवासी निबकौनी अंधियारी बाग थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को वहद ग्राम मजगवां थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर से गठित टीम द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-
फरहान पुत्र रेहान उर्फ महबूब आलम निवासी निबकौनी अंधियारी बाग थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर । वादिनी मुकदमा यासमीन पुत्री अब्दुल मजीद निवासी गोविन्द बाग पानी टंकी थाना को0नगर जनपद बलरामपुर की लिखित तहरीरी सूचना बावत वादिनी के भाई वसीम पुत्र अब्दुल मजीद को विपक्षी फरहान पुत्र रेहान उर्फ महबूब आलम निवासी निबकौनी अंधियारी बाग थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर द्वारा तमंचा से जान से मारने की नियत से गोली मारी गई है तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर पर मु0अ0सं0 210/2024 धारा 109 बीएनएस बनाम फरहान पुत्र स्व0 रेहान उर्फ महबूब आलम निवासी निबकौनी अंधियारी बाग थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर पंजीकृत कराया गया। मजरूब/ घायल वसीम की मेडिकल कालेज बहराइच में दौराने इलाज मृत्यु हो जाने पर उक्त अभियोग में धारा 103(1) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। गठित टीम द्वारा तत्परता से साक्ष्य संकलन कर अभियुक्त फरहान पुत्र रेहान उर्फ महबूब आलम निवासी निबकौनी अंधियारी बाग थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को वहद ग्राम मजगवां थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर आला कत्ल अवैध तमंचा व मृतक का मोबाइल बरामद किया गया।

पूछताछ का विवरण– गिरफ्तार अभियुक्त फरहान पुत्र रेहान उर्फ महबूब आलम निवासी निबकौनी अंधियारी बाग थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर ने पूछताछ पर बताया कि उधार के पैसे की लेनदारी को लेकर आवेश में आकर उसने गोली मार दिया ।

error: Content is protected !!