Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबलरामपुर : पहाड़ी नाले में उफान, दो दर्जन गांव पानी से घिरे

बलरामपुर : पहाड़ी नाले में उफान, दो दर्जन गांव पानी से घिरे

बलरामपुर में शनिवार सुबह तराई के हेंगहा पहाड़ी नाले में उफान से लगभग दो दर्जन गांव पानी से घिर गए। भवनियापुर- इटइहिया मार्ग पर पानी बहने से आधा दर्जन गांव के लोगों का आवागमन बाधित हुआ है। मक्का, मेंथा व सब्जी फसल को नुकसान पहुंचा है। एसडीएम ने लेखपालों को  अपने कार्य क्षेत्र में जाने का निर्देश दिया है।  

नेपाल में पहाड़ों पर हुई वर्षा का असर शनिवार को तराई में दिखा। हेंगहा नाला में अचानक बाढ़ आ गई। भवनियापुर, मकुनहवा, इटइहिया, बनघुसरी, ओदरहिया, सुगानगर, लहेरी, पिट्ठा, किला, भुसैलिया, अकबरपुर, चेन्नाकोट, कुदरगोड़वा, नरायनपुर, शेखापुर व परसहवा सहित दो दर्जन गांव पानी से घिर गए हैं। मक्का, मेंथा व सब्जी की फसलें पानी में डूबी हैं। मक्का, मेंथा व सब्जी के बचने की उम्मीद खत्म हो गई है। भवनियापुर-इटइहिया मार्ग पर एक फीट पानी बह रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular