Wednesday, January 14, 2026
Homeस्वास्थ्यबलरामपुर :नेत्र विकार से लोग पीड़ित हो रहे हैं

बलरामपुर :नेत्र विकार से लोग पीड़ित हो रहे हैं

रोहित गुप्ता
उतरौला बलरामपुर।
क्षेत्र में इस समय नेत्र विकार से लोग पीड़ित हो रहे हैं।
इस रोग को कंजेक्टिवाइटिस के नाम से जाना जाता है।इसमें रोगियों की आंखे लाल हो जाती है और आंखों में जलन या चुभन महसूस होता है।जिससे मरीजों को तकलीफ और बढ़ जाती है।
सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डा०चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि बारिश होने के बाद यदि धूप निकल आए तो भी आद्रता और नमी बनी रहती है,ऐसी परिस्थिति में यह बीमारी बड़ी तेजी से मरीजों में फैलती है।डा०सिंह ने बताया कि अस्पताल में विगत एक हफ्ते से 50से 60 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं।ऐसे मरीज जिनकी आंखें लाल हो ग‌ई हों,कीचड़ आता हो,पलकें चिपकती हों और चुभन महसूस होता हो उन्हें तुरन्त आंख के चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए और यदि समय से इलाज नही किया गया तो आंखों की पुतली पर भी जख्म हो जाता है।उन्होंने उपाय बताते हुए कहा कि मरीज को बर्फ के ठंडे पानी से रूई के माध्यम से आंखों की सिकाई करते रहना चाहिए जिससे आराम मिलेगा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें और चिकित्सक के सलाह से उचित दवाओं का इस्तेमाल करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular