बलरामपुर :नवसृजित अति आधुनिक थाना गैंडास बुजुर्ग का भवन निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा

रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
साढ़े छह करोड़ की लागत से निर्माणाधीन जनपद का नवसृजित अति आधुनिक थाना गैंडास बुजुर्ग का भवन निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा।
जनपद में सबसे बड़ा कोतवाली उतरौला क्षेत्र होने पर शासन ने इसके क्षेत्र का विभाजन करके थाना गैंडास बुजुर्ग का सृजन किया था। उसके बाद इसे अति आधुनिक थाना भवन निर्माण के लिए छः करोड़ रुपए आवंटित किया था। भवन के निर्माण कार्य का जिम्मा उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम को सौंपा। पुलिस आवास निगम ने थाना भवन का निर्माण शुरू कर दिया। इधर‌ थाना गैंडास बुजुर्ग के कार्यक्षेत्र को शुद्ध करने के लिए कोतवाली उतरौला क्षेत्र का विभाजन कर दिया। सरकार ने अधिसूचना 02 सितम्बर 2020को जारी करके नवसृजित थाना गैंडास बुजुर्ग का कार्य पुलिस चौकी गैंडास बुजुर्ग पर शुरू कर दिया। इस नवसृजित थाना क्षेत्र में 69 गांव रखें गये। चौकी गैंडास बुजुर्ग के पास काफी कम जमीन होने पर कोतवाली उतरौला में थाना गैंडास बुजुर्ग क्षेत्र के अभिलेख, अपराधिक इतिहास, कम्प्यूटर,प्रिन्टर व अन्य पुराने अभिलेख पड़े हैं।

भवन के अभाव में इसका हस्तांतरण कोतवाली उतरौला से थाना गैंडास बुजुर्ग को नहीं हो सका। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद निगम ने निर्माण कार्य इसी वित्तीय वर्ष में पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके भवन निर्माण पूरा हो जाने पर इस थाना को कम्प्यूटर, अपराधिक कम्प्यूटर करित रिकार्ड,सौर ऊर्जा से संचालित बिजली, कर्मचारियों के आवास समेत तमाम आधुनिक सुविधाएं पुलिस कर्मियों को मिलने लगेगी। जनपद में थाना गैंडास बुजुर्ग ही एक ऐसा थाना होगा जो अति आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इससे पुलिस को अपराध पर नियंत्रण में काफी आसानी होगी।

error: Content is protected !!