बलरामपुर :नगरपालिका परिषद अध्यक्ष व सभासदों ने लिया शपथ
रोहित गुप्ता
उतरौला/ बलरामपुर
नगर पालिका परिषद उतरौला अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता व सभी 25 सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।
शपथ उप जिलाधिकारी स्वप्निल यादव ने स्थानीय शालीमार गार्डन मैरिज हाल में आयोजित समारोह में दिलाया।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अथिति भाजपा विधायक रामप्रताप वर्मा,सदर विधायक पलटूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह,जिलाअध्यक्ष प्रदीप सिंह, निकाय चुनाव संचालन समिति प्रभारी चन्द्र प्रकाश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, आदि उपस्थित रहे
पूर्व चेयरमैन अनूप गुप्ता ने
मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को श्री रामजन्मभूमि मंदिर का स्मृति चिन्ह व शाल भेंटकर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन अनूप गुप्ता ने किया । शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए , पुलिस उपाधीक्षक उदयराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे निरीक्षक, चौकी प्रभारी स्वतंत्र गुप्ता समेत दर्जनों महिला पुरुष आरक्षी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।