Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबलरामपुर : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर से एक की मौत, दो घायल

बलरामपुर : दो मोटरसाइकिलों की टक्कर से एक की मौत, दो घायल

बलरामपुर (हि.स.)। हरैया थाना क्षेत्र के बरदौलिया-शिवपुरा मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं।

ललिया क्षेत्र के ग्राम ठाकुरजोत बैजपुरा निवासी वकील (20 वर्ष) पुत्र मदन साहू तथा राजन (13 वर्ष) पुत्र शेष राम एक ही मोटरसाइकिल से शिवपुरा जा रहे थे। कहराडिहवा मोड़ पर शिवपुरा से डीजल लेकर आ रहे पिंकू (17 वर्ष) पुत्र गिरवर प्रसाद की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। हादसे में वकील का मौके पर ही मौत हो गई तथा अन्य दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुरा में भर्ती कराया। जहां पर गंभीर स्थिति देखते हुए  प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला संयुक्त अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular