Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबलरामपुर :दलित छात्रावास विभागीय लापरवाही से भारी अव्यवस्था का शिकार

बलरामपुर :दलित छात्रावास विभागीय लापरवाही से भारी अव्यवस्था का शिकार

रोहित गुप्ता
उतरौला बलरामपुर।
स्थानीय तहसील मुख्यालय में लगभग दस वर्ष पहले बने दलित छात्रावास विभागीय लापरवाही से भारी अव्यवस्था का शिकार है।
छात्रावास के अव्यवस्था के कारण छात्रावासों में छात्र प्रवेश नहीं ले रहे हैं।
शासन ने दलित छात्रों के लिए मोहम्मद युसूफ उस्मानी इण्टर कालेज उतरौला के बगल करोड़ों रुपए की लागत से सोलह कमरों के छात्रावास का निर्माण अनुसूचित जाति निदेशालय ने कराया।
छात्रावास निर्माण के बाद इसमें किसी कर्मचारी की नियुक्ति नहीं की गई। छात्रावास में खाना बनाने के लिए रसोइया, सफाई कर्मचारी, धोबी व सुरक्षा कर्मी के पद सृजित नहीं किये। पद के न होने से रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं हो सकी। छात्रावास में कर्मचारियों की तैनाती न होने से अनुसूचित जाति विभाग बलरामपुर ने छात्रावास के व्यवस्था का भार एक चपरासी को सौंप रखा है। छात्रावास की अव्यवस्था से दलित छात्र छात्रावास में प्रवेश नहीं ले रहे हैं। छात्रावास की देखरेख कर रहे विभागीय कर्मचारी ने बताया कि छात्रावास में दलित छात्रों को प्रवेश के लिए उतरौला तहसील क्षेत्र के तमाम विघालयो को विभाग की ओर से पत्र लिखकर उनसे दलित छात्रों को प्रवेश कराने का अनुरोध प्रतिवर्ष किया जाता है लेकिन विधालय के प्रधानाध्यापको के रूचि न लेने से छात्रावास में छात्रों को प्रवेश नहीं मिल पाता है। किसी तरह छात्रावास में चार पांच छात्र इस वर्ष रह रहे हैं। सीमित संसाधनों से छात्रावास की देखरेख की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular