बलरामपुर :डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर यात्रा
रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर उतरौला तहसील क्षेत्र के रसूलाबाद गांव से धम यात्रा निकाली गई। रास्ते भर लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया। नवयुवक भीम सेवा समिति के तहसील अध्यक्ष प्रहलाद बौद्ध ने अंबेडकर रथ पर ज्योति प्रचंड कर धम्म यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा को भव्य रूप देते हुए तहसील उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम व परशुराम बौद्ध के नेतृत्व में सबसे आगे बैंड बाजा, उसके बाद भारत के मानचित्र पर बाबा साहब के चित्र की झांकी सजाई गई थी। डीजे पर अंबेडकर जयंती, अंबेडकर के संदेशों के गीत बजते हुए अंबेडकर रथ अपने पीछे अंबेडकर अनुयायियों को लिए आगे बढ़ रहा था । धम्म यात्रा में भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। रास्ते भर दर्जनों गांव के लोगों ने धम्म यात्रा पर पुष्प वर्षा किया।
ओ पी गौतम ने बताया कि नवयुवक भीम सेवा समिति द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के जीवन से लेकर उनके कार्य क्षेत्र व उनकी उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी झांकी के माध्यम से साझा की गई है। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर धम्म यात्रा के जरिए आपसी सद्भाव, सहयोग और समरसता का संदेश दिया गया है। धम्म यात्रा में सियाराम सरोज, राजू भारती, पलटू दास गौतम, केशवराम, प्रधान दिलीप कुमार, नान बाबू, तिलकराम, उदयभान भारती समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे तो वहीं दूसरी तरफ उतरौला व गैड़ास बुजुर्ग के शिक्षक परिवार द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जयंती पर सभी शिक्षकों ने उतरौला के अंबेडकर चौराहे पर पहुंचकर लगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इसके बाद मोहल्ला गांधी नगर में शिक्षकों द्वारा विशाल सह भोज कार्यक्रम का आयोजन किया।
शिक्षकों समेत अनेक लोगों ने सह भोज में भोजन ग्रहण किया। भारतीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेश सरोज ने कहा कि, बाबा साहब ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी। उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी। बाबा साहब संविधान निर्माता के साथ प्रख्यात शिक्षाविद् व समाज सुधारक भी थे।
इस मौके पर रमा कान्त वर्मा , दिलीप कुमार, मोहम्मद फिरोज, बालेश्वर नाथ, सुशील गुप्ता, दिनेश पाल, रामस्वरूप, हेमंत कुमार, राजू धनराज सिंह समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।