Friday, January 16, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबलरामपुर : टेंपो पलटने से आठ सवारी घायल, तीन की हालत गंभीर

बलरामपुर : टेंपो पलटने से आठ सवारी घायल, तीन की हालत गंभीर

बलरामपुर (हि.स.)। तुलसीपुर थाना क्षेत्र के हरैया-तुलसीपुर सड़क मार्ग शंकरपुर ग्राम के निकट मोटरसाइकिल व तेज रफ्तार टेंपो में भिड़ंत हो गई। हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। 

रविवार की दोपहर शंकरपुर चौराहे के पास टेंपो और मोटर साइकिल में आमने-सामने भिड़ंत होने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी लोग सिरसिया श्रावस्ती से पचपेड़वा जा रहे थे। जिसमें मोटर साइकिल सवार बाल-बाल बच गया। जबकि टेंपो पलट गई, जिसमें सवार राजपाल, शंकर मंडल, प्रदीप मंडल, शिवकुमार, गोविंद, शिवम पांडेय (टेंपो ड्राइवर) बृजेश कुमार तथा मनीष कुमार घायल हो गए। सभी घायलों को एम्बुलेंस से तुलसीपुर स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। 
स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. सुमंत ने बताया कि घायलों में शंकर मंडल, प्रदीप मंडल और राजपाल की स्थिति गंभीर है, जिन्हे जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular