बलरामपुर :ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगलवार को संपन्न हुआ
रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
ज्येष्ठ माह के तृतीय बड़े मंगलवार के पर श्री हनुमानगढ़ी मंदिर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर श्री बाबा नीम करौली सेवा समिति द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में उतरौला विधायक श्री बाबा नीम करौली सेवा समिति के अध्यक्ष
रामप्रताप वर्मा व नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता
प्रसाद वितरण करके भंडारे का शुभारंभ किया
श्री बाबा नीम करौली सेवा समिति के अध्यक्ष व विधायक रामप्रताप ने कहा की श्री बालाजी हनुमान जी महाराज व श्री बाबा नीम करौली महाराज हम सब पर अपनी कृपा सदैव बनायें रखे|
इस मौके पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता, सीवी माथुर, रमेश जायसवाल, सभासद अभिषेक गुप्ता,नीरज गुप्ता, शशांक वर्मा,जय वर्मा, देवानंद गुप्ता, दद्दन त्रिपाठी, राहुल राज गुप्ता,
फणींद्र गुप्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।