Sunday, January 18, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबलरामपुर :चाय की दुकानों व वार्डों की चौपालों पर तेज हुई चुनावी...

बलरामपुर :चाय की दुकानों व वार्डों की चौपालों पर तेज हुई चुनावी चर्चा

प्रत्याशियों का बखान करने में जुटे हर दलों के समर्थक

सुविधाओं को लेकर प्रत्याशियों के माथे पर फोड़ रहे ठीकरा

रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
नगर निकाय चुनाव सड़कों पर दौड़ती गाड़ियां वाहनों पर लगे बैनर व पोस्टर मतदाताओं के मन को अपनी ओर खींचने का प्रयास करते चुनावी गीत।चाय की दुकानों में प्रत्याशियों की चर्चा तेज हो ग‌ई है।मुहल्लों के चौपालों पर विकास की पोल खोलते मतदाताओं का गुस्सा,कोई बिजली के पोल को लेकर मर्माहित है तो क‌ई वार्डों में खंभे तो हैं लेकिन उनमें तार नही है।इसे लेकर गुबार निकालते मतदाता नहीं थक रहे हैं, आलम यह है कि चुनावी चर्चाओं से चाय की दुकान से लेकर मोहल्लों के चौपाल गुलजार हो ग‌ए हैं।हर कोई के जुबान से यह बात सार्वजनिक हो रही है कि आज तक जिसने भी नगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन हुआ है सभी ने विकास को दर किनार कर दिया।विकास के हर मोड़ पर मतदाताओं की कसौटी पर प्रत्याशी फेल साबित हुए हैं।
हिन्दुस्तान डेली न्यूज़ की टीम ने सोमवार को चुनावी पड़ताल की श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे के बगल बब्लू की चाय के दुकान पर सभी कुर्सियां भरी हुई थीं। चाय की चुस्की के साथ हर कोई मशगूल दिखा।जब टीम ने नब्ज टटोलने की कोशिश की खुलकर सामने आया कि जबसे नगर पालिका स्थापित हुआ आज तक जल निकासी की व्यवस्था नही हो सकी।टीम ने मोहल्ला आर्य नगर में पड़ताल की।मतदाता खास परेशान दिखे।

टूटे नाली व ध्वस्त सड़क पर ठीकरा फोड़ने के लिए हर कोई बेताब रहा।सड़कों पर बिखरे कूड़े करकट नगर की पहचान बन ग‌ई थी हैंड पंप लगे हैं पर दूषित पानी उगल रहे हैं शुद्ध पानी की समस्या विकराल हो ग‌ई है।टीम ने मतदाताओं को कुरेदने की कोशिश की बाबू सिर्फ शहर में बसे हैं लेकिन सुविधाएं गांव जैसे भी नही मिल पा रही है जल निकासी की समस्या प्रमुख है। बरसात में जगह जगह जलभराव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है।कमोवेश यही स्थिति सुभाष नगर,पटेल नगर,रफी नगर,आर्य नगर व गांधी नगर में भी बनी हुई है।मतदाता नेताओं के कथनी व करनी को लेकर खास नाराज दिखे।

RELATED ARTICLES

Most Popular