बलरामपुर :गैस एजेंसी के कैशियर के साथ हुई लूट का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार
रोहित कुमार गुप्ता
बलरामपुर। पुलिस अधीक्षक महोदय बलरामपुर श्री केशव कुमार* द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति श्री* के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22 दिसंबर 23 को शाम को श्रीबालाजी गैस एंजेसी सेखुईया उतरौला के कैशियर के साथ एक मोटर साइकिल पर सवार बदमाशों ने फायर करके उसका कैश का बैंग लूट कर भाग गये थे । जिसके संबंध में थाना उतरौला पर मु0अ0सं0 369/2023 धारा 392 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था । उक्त सनसनी खेज लूट की घटना घटित होते ही घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल किया गया था तथा उक्त घटना के खुलासे का सख्त निर्देश संजय कुमार दूबे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला को दिया गया था ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्रीमती ज्योति श्री के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22दिसंबर2023 को थाना कोतवाली उतरौला में प्रभारी निरीक्षक श्री संजय कुमार दूबे व एस0ओ0जी टीम के द्वारा देवरिया मैनहा तिराहे वाहन चेकिंग की जा रही थी कि दो मोटर साइकिल सवार 1.सत्येन्द्र कुमार त्रिगुणायक उर्फ डब्बू पुत्र दिलीप कुमार निवासी ग्राम दारी चौरा थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर 2.अमन शुक्ला पुत्र शंकरदत्त शुक्ला निवासी नरसिंह डीह थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को देवरिया मैनहा तिराहे से गिरफ्तार किया गया। दौरान पूछताछ अभियुक्त गण ने स्वीकार किया कि उक्त गैस एंजेसी पर पूर्व में चालक रहा बृजेश पाण्डेय जो उक्त गैस एंजेसी की समस्त गतिविधि को जानता था उसने अपने भाई सत्येन्द्र कुमार व अन्य सहअभियुक्तों के साथ मिलकर कैशियर से लूट का षड़यंत्र करके अपने साथियों के साथ लूट की घटना कारित किया है विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लूट की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया गया।