Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबलरामपुर : गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

बलरामपुर : गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार का इनामी गिरफ्तार

बलरामपुर (हि.स.)। गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार के इनामी बदमाश को उतरौला पुलिस ने रविवार को पकड़ा है। 
कोतवाली प्रभारी ने बताया की आज सुबह जानकारी मिली कि 10 हजार का इनामी अपराधी कलीम जो पुरैना वाजिद सौतनडीह थाना कोतवाली का रहने वाला है। वो  ग्राम चमरूपुर में कांटा तिराहे के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना के बाद पुलिस ने उसे  दबोच लिया।
पुलिस को पकड़े गए बदमाश की दो माह से तलाश थी। उस पर दस हजार का इनाम रखा गया था। अभियुक्त के पास से एक एक तमंचा मय दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। बदमाश को जेल भेजा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular