बलरामपुर (हि.स.)। जनपद में ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने के लिए विधायक बलरामपुर पल्टूराम की ओर विधायक निधि से प्रदान किये गये 15 लाख की धनराशि से जनपद को 13 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की सौगात मिली है। इनके आने से कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से लड़ने में सहयोग मिलेगा।
शुक्रवार को विकास भवन सभागार में विधायक द्वारा ऑक्सीजन कन्संट्रेटर का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा। मुख्यमंत्री की प्रेरणा द्वारा विधायक निधि से ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की खरीद के लिए धनराशि दी गई थी।
ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की उपलब्धता से जनपद में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और इससे सम्भावित तीसरी लहर के विरुद्ध लड़ाई में बड़ा सहयोग मिलेगा। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय बहादुर सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बलरामपुर को मिले 13 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
RELATED ARTICLES
