बलरामपुर: कार की चपेट में आने से छह वर्षीय मासूम की मौत
बलरामपुर। बलरामपुर-सिद्धार्थनगर मुख्य सड़क मार्ग (बौद्ध परिपथ) पर महराजगंज तराई क्षेत्र के लौकहवा ग्राम के निकट कार की चपेट में आने से छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई है। पुलिस कार को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
शनिवार सुबह 11 बजे लौकहवा ग्राम के निकट लौकहवा निवासी प्रदीप शिल्पकार का छह वर्षीय पुत्र सनी सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान बलरामपुर से सिद्धार्थनगर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीण व परिजन अचेत पड़े शनि को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर लेकर पहुंचे वहां स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. सुमंत सिंह ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
महाराजगंज तराई प्रभारी निरीक्षक परमानंद तिवारी ने बताया कि वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। पीड़ित पक्ष से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तुलसीपुर स्वास्थ्य केंद्र से तुलसीपुर की पुलिस बच्चे के शव को पीएम के लिए भेज रही है, शेष अन्य कार्यवाही की जा रही है।