रोहित गुप्ता
उतरौला/बलरामपुर
उच्च न्यायालय के निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी करने के निर्देश के बाद एक बार फिर नगर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी ने जोर पकड़ ली है। हांलाकि इस बार पिछड़ी जाति की आबादी के लिए कराए गए सर्वे व गठित आयोग की रिपोर्ट को लेकर लोगों में जिज्ञासा भी बनी हुई है। कराए गए सर्वे के अनुसार इस बार नगरपालिका अध्यक्ष पद की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने के कयास भी लगाए जा रहे हैं। उधर आयोग की रिपोर्ट के बाद अनेक वार्डों में सभासद के पदों के लिए भी आरक्षण बदलना तय माना जा रहा है। नगर के कुल 25 वार्डों में एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होनी है जबकि 12 सीटें पिछड़ा वर्ग के पुरुष-महिलाओं के लिए सुरक्षित रखी जाएगी। शेष बची बारह सीटें अनारक्षित होंगी जिनमे छह महिलाओं के लिए आरक्षित की जाएगी। निकाय चुनाव में अपनी जोर आजमाइश में जुटे संभावित उम्मीदवार बेसब्री से नोटीफिकेशन जारी होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
बलरामपुर :एक बार फिर नगर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी ने जोर पकड़ ली
RELATED ARTICLES
