Wednesday, January 14, 2026
Homeदेवीपाटन मंडलबलरामपुरबलरामपुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लकड़बग्घे की मौत

बलरामपुर: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लकड़बग्घे की मौत

बलरामपुर(हि.स.)। सुहेलवा वन्यजीव प्रभाग बराहवा रेंज के अंतर्गत हरैया बाजार पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से जंगली जीव लकड़बग्घे की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

शुक्रवार सुबह हरैया-तुलसीपुर मुख्य सड़क मार्ग पर हरैय्या पेट्रोल टंकी के निकट सड़क पर लकड़बग्घै का शव दिखने पर स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृत्यु का कारण सड़क दुर्घटना प्रतीत होता है।

मृत लकड़बग्घा जो तकरीबन तीन वर्ष का नर है। जो जंगल से भटक कर यहां पहुच दुर्घटना का शिकार हो गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular