बरेली हादसे में मरने वाले आठ लोगों की पहचान के लिए होगी डीएनए जांच

बरेली (हि.स.)। जनपद में हुए मार्ग दुर्घटना में कार में जलकर आठ लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों की पहचान कर ली गई है। लेकिन शव जल जाने की वजह से अब तक शव की पहचान नहीं हो पा रही है कि कौन किसकी लाश है, इसलिए अब सभी शवों का डीएनए जांच होगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने बताया कि इस दुर्घटना में जान गवाने वालों में बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव मितापुर निवासी फुरकान (25), जाम गांव निवासी मोहम्मद अय्यूब (35),सादाब (26),बाबू अली(41), मोहम्मद आरिफ (30), मोहम्मद आसिफ (23),मोहम्मद आलिम (20) और वर्षीय मोहम्मद आसिफ (34) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि बरेली सड़क हादसे में मरने वालों के नाम सामने आ गए हैं। दुर्घटना के बाद कार में आग लगने की वजह से सभी पूरी तरह से जिंदा जल गए है। कौन किसकी लाश है इसकी पहचान कराने के लिए शवों का डीएनए कराया जाएगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, तीन शवों की पहचान कर ली गई है, जबकि पांच शवों का डीएनए करवाया जायेगा।

पुलिस विभाग से यह जानकारी मिली है कि बरेली-नैनीताल हाइवे पर देर रात बहेड़ी के जाम गांव में लोग बरेली के पीलीभीत रोड स्थित फहम लॉन में शादी में आए थे। रात को लौटते वक्त कार का टायर फट गया जिस वजह से कार डिवाइडर पार करते हुए विपरित दिशा से डंपर से टकरा गई। तेज धमाके के साथ दोनों वाहनों में आग लग गई। सेंट्रल लॉक लगने की वजह से कार के अंदर से कोई भी बाहर नहीं निकल सका और सभी की जिंदा जलकर मौत हो गई है। पुलिस और दमकल कर्मियों को आग बुझाने में 45 मिनट का समय लगा। तब कही जाकर शवों को बाहर निकाला जा सका। पुलिस सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है।

अनूप/दीपक/बृजनंदन

error: Content is protected !!