बरेली (हि.स.)। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एक बार फिर से रेलवे प्रशासन विशेष ट्रेनों का संचालन शुरु करने जा रहा है। इन ट्रेनों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे व इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
यह जानकारी मंगलवार को इज्जतनगर के जनसम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने देते हुए बताया कि कोरोना काल में यात्रियों की सुरक्षा व संक्रमण से बचाव के लिए ये ट्रेनें निरस्त कर दी गई थी। अब जब कोरोना संक्रमण के मरीजों में कमी देखी जा रही है तो वहीं यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेनों को दोबारा चलाने का निर्णय किया है।
ये ट्रेनें चलाई जाएंगी
02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 11 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा। 02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 11 जून से, 05040 कासगंज-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 16 जून से, 05039 कानपुर अनवरगंज-कासगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 16 जून से, 05038 कासगंज-कानपुर अनवरगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 16 जून से, 05037 कानपुर अनवरगंज-कासगंज विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 17 जून से, 05044 काठगोदाम-लखनऊ जं0 विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 15 जून से, 05043 लखनऊ जं0-काठगोदाम विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 14 जून से, 05035 दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी एवं 05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी तथा, 05355 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी और 05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 11 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा। 05325 टनकपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 12 जून से एवं 05326 दिल्ली-टनकपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 13 जून से अगली सूचना तक किया जायेगा।
बरेली : यात्रियों की सुविधाओं व कोविड गाइडलाइन के साथ जल्द चलेंगी ट्रेनें
RELATED ARTICLES
