बरेली : नकाबपोश बदमाशों ने महिलाओं को बच्चों को कमरे में बंद कर की लाखों की लूट
बरेली । सीबीगंज इलाके में हथियारों से लैस नकाबपोश बदमाशों ने आरओ टेक्नीशियन के घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने मकान मालिक के हाथ बांधे व परिवार वालों को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की। दो घरों से 77 हजार की नकदी और लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर लूट ले गये। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद कमरे बाहर से बंद करके फरार हो गये।
जानकारी के मुताबिक सीबीगंज के पुन्नापुर गांव के रहने वाले खुशालीराम, खुशीराम और ओमकार तीनों भाई हैं। बाहर से सभी कि दरवाजे व घर अलग-अलग हैं। लेकिन अंदर उन घरों में कोई पर्दा व दीवार नहीं है। खुशालीराम आरओ टेक्नीशियन है। रात करीब 1ः45 बजे आठ से दस नकाबपोश बदमाश तमंचे, लोहे की राड से लैस बदमाश उनके घर में घुस आये। उन्होंने पहले खुशाली राम के दोनों हाथ चुन्नी से बांध दिये। घर की महिलाओं और बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद अलमारी की चाबी पूछने लगे। इसी दौरान मोबाइल के कवर के नीचे उन्हें अलमारी की चाबी रखी हुई मिल गई। अलमारी खोलकर बदमाशों ने 27 हजार रुपये, सोने के कुंडल, चांदी के खड़ुआ, पायल कतली काफी जेवर लूट लिया। उनके मोबाइल चार्जिंग में लगे थे। बदमाशों ने मोबाइल नहीं छुये। इसके बाद खुशाली राम को भी कमरे में बंद कर दिया।
रात को ही बदमाशों ने खुशाली के भाई खुशीराम के घर में लूटपाट की। खुशीराम के भी हाथ बांध दिये। खुशीराम को परिवार वालों के साथ कमरे में बंद कर दिया। बाहर से कुंडा लगा दिया। उनके घर से 50 हजार रुपये, सोने के कुंडल, चांदी की पायल व अन्य जेवर व सामान लूट लिया। बदमाशों ने उनके तीसरे भाई ओमकार के घर लूटपाट करने घुसे। लेकिन ओमकार ने कमरे को अंदर से बंद कर लिया। जिसके बाद बदमाश बाहर से कुंडा डालकर फरार हो गये। कमरे में बंद खुशाली और खुशीराम के हाथ उनके घर की महिलाओं ने खोले। इसके बाद उन्होंने फोन कर पड़ोसियों को बुलाया। जिस पर पड़ोसियों ने कमरे के बाहर से दरवाजे खोले। तब जाकर तीनों भाई आजाद हुये। इसके बाद मामले की सूचना मंगलवार रात करीब तीन बजे डायल 112 को दी गई। जिस पर रात में ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।