Wednesday, January 14, 2026
Homeउत्तर प्रदेशबरेली की घटना में दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्ज हुए मुकदमें

बरेली की घटना में दोनों पक्षों की तहरीर पर दर्ज हुए मुकदमें

बरेली (हि.स.)। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान ने शुक्रवार नाटकीय ढंग सें गिरफ्तारी दी। उसके बाद हंगामा कर अपने निवास की ओर चले गए। पुलिस का मानना है कि मौलाना के बयान के बाद उग्र भीड़ के चलते यह घटना घटित हुई है। श्यामगंज में हुई घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर शनिवार को मुकदमा दर्जकर लिया गया है।

थाना बारादरी के जगतपुर निवासी कपिल मुताबिक, वह अपने दोस्त समीर के साथ श्यामगंज बाजार सें मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के पास मौजूद थे। इस बीच सामने से आ रहे 50-60 अज्ञात लोगों नें रोक कर उन दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बाइक को नुकसान भी पहुंचाया। दोनों युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई।

दूसरे पक्ष हजियापुर निवासी मुस्तकीम मुकीम ने बताया कि वो आला हज़रत मस्जिद से जुमें की नमाज पढ़कर वापस लौट रहा था। जैसी ही वो साहू गोपीनाथ चौराहे पर पहुंचा 20 से 25 अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर दिया। इस बीच आस -पास खड़े लोगों नें उसकी जान बचाई है। थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच क जा रही है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

देश दीपक/दीपक/बृजनंदन

RELATED ARTICLES

Most Popular