बदायूं (हि.स.)। मूसाझाग थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव में रविवार को एक युवक का शव बबूल के पेड़ पर रखा मिला। युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही चार युवकों पर घर से बुलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
हसनपुर गांव के रहने वाले रामभरोसे का पुत्र रामनरेश (22) को गांव के ही चार युवकों ने फोन करके शनिवार शाम को घर से बाहर बुलाया था। इसके बाद रामनरेश अपने घर वापस नहीं लौटा। रामनरेश की तलाश में पूरा परिवार रात भर लग रहा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
रविवार की सुबह रामनरेश का भाई जसवीर शौच को गया, तब उसने देखा उसके भाई बबूल के पेड़ पर बैठा दिखा। जब जसवीर ने आवाज दी तो रामनरेश ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। तब जसवीर ने पेड़ पर चढ़ कर देखा तो उसके भाई का शव पेड़ पर रखा हुआ और गले में गमछे का फंदा लगा है। रामनरेश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने रामनरेश की हत्या कर शव पेड़ पर रखने की आशंका जताई है।
मूसाझाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों ने बताया कि रामनरेश ड्राइवर है और करीब सात दिन पहले ही वह दीपावली को लेकर अपने घर आया था। परिजनों ने यह भी बताया कि रामनरेश के साथ वह युवक भी ड्राइवर है, जिन्होंने फोन करके बुलाया था।
थानाध्यक्ष महेंद्र पाल ने बताया कि उन्हें शव रामनरेश के घर में मिला था। परिजनों का गांव के ही तीन लोगों पर घर से बुलाने का आरोप है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
अरविंद/दीपक/राजेश
