झांसी (हि.स.)। ओम शान्ति नगर स्थित बबीना भाजपा विधायक कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा व विशिष्ट अतिथि के रूप में बड़ागांव ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि बृजेन्द्र राजूपत उपस्थित रहे। बैठक में बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया।
विधायक राजीव सिंह ने बैठक में उपस्थित क्षेत्र के किसानों को केन्द्र व प्रदेश सरकार की किसान कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया और इसका लाभ लेने के लिए किसानों से अपील की। बताया कि देश व प्रदेश की सरकार के कार्यकाल में किसानहित में जितना कार्य हुआ है उतना पूर्व की 70 वर्ष की सरकारों ने नहीं किया। जिससे देश का किसान काफी खुशहाल है। बैठक में बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जनहितैषि विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार रोहित बसेड़िया ने व्यक्त किया। जितेन्द्र साहू, मुन्नालाल दरोगा, गोविन्द रायकवार जिला पंचायत सदस्य, सबलराम अहिरवार पूर्व विधानसभा संयोजक मीडिया प्रभारी मऊरानीपुर, रंगीलाल अहिरवार पूर्व विधानसभा महासचिव बसपा, देवकीनन्दन रावतपुरा, मोहन अहिरवार, देषराज, राजबहादुर सिंह, चन्द्रभान, कल्यान सिंह, अमर सिंह, कमलेष कुमार, गजराज सिंह यादव, सुरेन्द्र कुमार साहू आदि उपस्थित रहें।
